करंट अफेयर्स 21 जनवरी 2020
1. भारत और जापान के देश के तटरक्षक बल के जवानों द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास “ सहयोग कैजिन” आयोजित किया गया
2. हाल ही में तिब्बत देश ने ‘ अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है
3. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 16 जनवरी को गुजरात के हजीरा में ‘K-9 व्रज’ होवित्जर तोप राष्ट्र को समर्पित की इसे दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनाया गया है
4. राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है।
5. भारतीय वायु सेना ने तमिलनाडु में IAF ने ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस सुखोई-30 MKI विमान के अपने पहले स्क्वाड्रन को शामिल किया
6. आंध्र प्रदेश विधानसभा ने राज्य के लिए तीन विधान, कार्यपालिका और न्यायिक राजधानियों की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया
7. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए
8. ईरानी फिल्म रेजा मीरारिमी द्वारा निर्देशित ‘कैसल ऑफ ड्रीम्स’ को ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला
Saturday, January 25, 2020
Most Important Computer Question In Hindi 03
1. UNI-VAC का पूरा नाम क्या है?- Universal automatic computer
2. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप आविष्कार किसने किया?-जैक किल्बी (Jack Kilby)
3. प्रोसेस किए हुए डाटा को क्या कहते हैं?- आउटपुट
4. पेन ड्राइव किस प्रकार की स्टोरेज है?-एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई
5. CD-RW का पूरा नाम क्या है?- Compact Disc Re Writable
6.कंप्यूटर की स्थाई स्मृति को क्या कहते हैं? -ROM
7. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई कौन सी है? - बाइट
8. पहला सर्क्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौन सा है? -ENIAC
9. आई. सी. चिपों का निर्माण किया जाता है? -सेमीकंडक्टर से
10. कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है? - हार्डवेयर
11. पहला कंप्यूटर किसके द्वारा बनाया गया? - चार्ल्स बैबेज
12.Wednesday, January 22, 2020
current affairs 20 January 2020
करंट अफेयर्स 20 जनवरी 2020
1. सामाजिक गतिशीलता सूचकांक (Social Mobility Index) पर 82 देशों में से भारत को 76 वें स्थान पर रहा
(डेनमार्क सबसे ऊपर रहा)|
2. संयुक्त राष्ट्र बाल के अनुसार, वर्ष 2018 में भारत देश में 5 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की मृत्यु दर लड़कों की तुलना में अधिक है|
3. राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के गारंटी कार्ड की, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुरुआत की|
4. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में दो दिवसीय SQAY प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है|
5. दार्जिलिंग में पहली बार खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है|
6. IUPAC ने विपुल बिहारी सा को अपना ब्यूरो सदस्य चुना है|
7. इंडोनेशिया मास्टर्स 2020 का खिताब थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन ने जीता|
8. ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में डब्ल्यूटीए अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी का महिला युगल खिताब सानिया मिर्ज़ा और उनके यूक्रेनी साथी नाडिया किचेनोक ने जीता है|(टेनिस में)
9. प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय गायक और प्रख्यात ओडिया कवि बैकुंठनाथ पटनायक की पुत्री सुनंदा पटनायक का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया|
10. भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल ( 3,500 किलोमीटर की परमाणु क्षमता वाली )का सफल परीक्षण किया | K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण आंध्र प्रदेश के विजाग तट पर किया गया|
Monday, January 20, 2020
Current Affairs 19 January 2020
करंट अफेयर्स 19 जनवरी 2020
1. उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ग्रेटर नोएडा में भारतीय विद्युत उद्योग के प्रमुख शो ELECRAMA 2020 का उद्घाटन किया।2. दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप क्रिकेट शुरू हुआ
3. 9 वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की शुरुआत कोलकाता में हुई।
4. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सत्यापित दुनिया के सबसे छोटे आदमी खगेंद्र थापा मगर की नेपाल में मृत्यु हो गई
5. युवा मामलों और खेल मंत्रालय के तहत फिट इंडिया मिशन ने पणजी में 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई
6. रोम की सिरीज़ ईवेंट में 2020 के सीज़न का पहला स्वर्ण पदक विनेश फोगट ने जीता
7. केंद्र ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के रूप में नृपेंद्र मिश्रा को नियुक्ति किया
8. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को निलंबित तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( AAI) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया
9. चार दिवसीय 50 वां विश्व आर्थिक मंच स्विट्जरलैंड के दावोस में 21 जनवरी से शुरू होगा।
10. रूस 2025 तक भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम देगा
Friday, January 17, 2020
Current affairs 18 January 2020
Current affairs 18 January 2020
1. दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप क्रिकेट शुरू हुआ।
2.राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में किया गया है
3. जिओ यूजर बेस लॉन्च के 3 साल बाद रेवेन्यू में नंबर 1 दूरसंचार कंपनी बन गयी है ।
4. यूको बैंक को ईरान के बाद, रूस को भुगतान करने के लिए चुना गया है ।
5. हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को स्थान मिला है-84 वा
6. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ ‘डोरस्टेप बैंकिंग' के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भारतीय रेलवे 'साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ज़ोन ने हस्ताक्षर किए हैं।
7. हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को स्थान मिला है-84 वा
8. बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का घोषणा किया है इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 27 खिलाड़ियों का नाम शामिल है
9. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में के-9 वज्र तोप की 51वीं यूनिट को सेना में शामिल किया गया
10. तिब्बत देश जिसने हाल ही में ‘अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है
11. भारत और जापान देश के तटरक्षक बलों के बीच ‘सहयोग-कैजिन’ अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है
12. ब्रू-रियांग जनजातीय समुदाय के लोगों के शरणार्थियों को त्रिपुरा में बसाने के लिए गृह मंत्री द्वारा हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये
13.हाल ही में अमेरिका और ईरान देश के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनज़र तेहरान में आयोजित होर्मुज़ पीस इनिशिएटिव (Hormuz Peace Initiative) में भारत द्वारा भागीदारी दर्ज की गई
14. रूस के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मिखाइल वी. मिशुस्तिन देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है
Current Affairs 14 January, 2020 in Hindi
Current Affairs 14 January 2020 in Hindi
1. राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का लखनऊ में आरम्भ
3. युवा मामलों और खेल मंत्री-किरेन रिजिजू।
सरकार देश के युवाओं को एक मंच प्रदान करने और उन्हें विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 1995 से NYF का आयोजन कर रही है।
2. भारत ने मलेशिया के रिफाइंड पाम ऑयल के आयात पर लगायी रोक
• मलेशिया के प्रधानमंत्री - महातिर मुहम्मद
• भारत विश्व का सबसे बड़ा पाम आयल बायर है
3.घाघरा नदी का नाम बदलकर होगा सरयू
•अवध और पूर्वांचल के कई जिलों से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी का नाम बदलकर सरयू करने की तैयारी है
•नेपाल से होते हुए घाघरा भारत में ब्रह्माघाट पर शारदा से मिलती है और यहां से इसे घाघरा के नाम से जाना जाता है
Current Affairs 14 January, 2020 in English
1. National Youth Festival 2020 begins in Lucknow
The 23rd National Youth Festival has started in Lucknow (NYF) 2020 in Uttar Pradesh.
• It will be celebrated from January 12-16.
• This festival is celebrated on the birth anniversary of Swami Vivekananda.
• NYF 2020 is organized by the Ministry of Youth Affairs and Sports and the State Government of Uttar Pradesh.
The theme of the 23rd National Youth Festival 2020 is "Fit Youth Fit India".
1. Current CM of UP - Yogi Adityanath
2. Current Governor of UP-Anandibenpatel.
3. Minister of Youth Affairs and Sports-Kiren Rijiju.
The government has been organizing NYF since 1995 with the aim of providing a platform to the youth of the country and giving them an opportunity to showcase their talent in various activities.
2. India prohibits import of refined palm oil from Malaysia
• Prime Minister of Malaysia - Mahathir Muhammad
• India is the world's largest palm oil buyer
3. The name of Ghaghara river will be changed to Saryu
• There is a preparation to change the name of the Ghaghra river that passes through several districts of Awadh and Purvanchal.
• Ghaghra via Nepal meets Sharda at Brahmaghat in India and from here it is known as Ghaghra.
1. राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का लखनऊ में आरम्भ
23 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव उत्तर प्रदेश के लखनऊ में (NYF) 2020 का आरंम्भ हो गया हैl
• यह 12-16 जनवरी तक मनाया जाएगा।
•यह त्यौहार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है।
• NYF 2020 का आयोजन उत्तर प्रदेश के युवा मामले और खेल मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
•23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का विषय "फिट यूथ फिट इंडिया" है।
1. यूपी के वर्तमान सीएम -योगी आदित्यनाथ
2. यूपी के वर्तमान राज्यपाल-आनंदीबेनपटेल।• यह 12-16 जनवरी तक मनाया जाएगा।
•यह त्यौहार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है।
• NYF 2020 का आयोजन उत्तर प्रदेश के युवा मामले और खेल मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
•23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का विषय "फिट यूथ फिट इंडिया" है।
1. यूपी के वर्तमान सीएम -योगी आदित्यनाथ
3. युवा मामलों और खेल मंत्री-किरेन रिजिजू।
सरकार देश के युवाओं को एक मंच प्रदान करने और उन्हें विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 1995 से NYF का आयोजन कर रही है।
2. भारत ने मलेशिया के रिफाइंड पाम ऑयल के आयात पर लगायी रोक
• मलेशिया के प्रधानमंत्री - महातिर मुहम्मद
• भारत विश्व का सबसे बड़ा पाम आयल बायर है
3.घाघरा नदी का नाम बदलकर होगा सरयू
•अवध और पूर्वांचल के कई जिलों से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी का नाम बदलकर सरयू करने की तैयारी है
•नेपाल से होते हुए घाघरा भारत में ब्रह्माघाट पर शारदा से मिलती है और यहां से इसे घाघरा के नाम से जाना जाता है
Current Affairs 14 January, 2020 in English
1. National Youth Festival 2020 begins in Lucknow
The 23rd National Youth Festival has started in Lucknow (NYF) 2020 in Uttar Pradesh.
• It will be celebrated from January 12-16.
• This festival is celebrated on the birth anniversary of Swami Vivekananda.
• NYF 2020 is organized by the Ministry of Youth Affairs and Sports and the State Government of Uttar Pradesh.
The theme of the 23rd National Youth Festival 2020 is "Fit Youth Fit India".
1. Current CM of UP - Yogi Adityanath
2. Current Governor of UP-Anandibenpatel.
3. Minister of Youth Affairs and Sports-Kiren Rijiju.
The government has been organizing NYF since 1995 with the aim of providing a platform to the youth of the country and giving them an opportunity to showcase their talent in various activities.
2. India prohibits import of refined palm oil from Malaysia
• Prime Minister of Malaysia - Mahathir Muhammad
• India is the world's largest palm oil buyer
3. The name of Ghaghara river will be changed to Saryu
• There is a preparation to change the name of the Ghaghra river that passes through several districts of Awadh and Purvanchal.
• Ghaghra via Nepal meets Sharda at Brahmaghat in India and from here it is known as Ghaghra.
Major organizations of the world and their headquarters(विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय )
विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
1.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF – वाशिंगटन डी. सी.
2. इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (लेओंस)
3. अरब लीग – काहिरा
4. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)
5. एमनेस्टी इंटरनेशनल – लंदन
6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय – हेग
7. यूनिसेफ – न्यूयॉर्क
8. सार्क (SAARC) – काठमाण्डु
9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी
10. गैट (GATT) – जेनेवा
11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) – जेनेवा
12. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी.
13.एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला
14. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) – मास्को
15. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) – जेनेवा
16. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) – जेनेवा
17. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) – आदिस-अबाबा
18. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) – जेनेवा
19. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) – जेनेवा
20. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) – वियना
21. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) – बगदाद
22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) – जेनेवा
23.नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स
24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) – लुसाने
25. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) – जेनेवा
26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) – स्ट्रान्सबर्ग
27. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) – वियना
28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) – पेरिस
29. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) – ब्रुसेल्स
30. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) – लंदन
31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) – जेनेवा
32. यूरोपीय संसद – लक्जमबर्ग
33. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) – पेरिस
34. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) – जेनेवा
35. एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग – बैंकाक
36. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) – आदिस-अबाबा
37. यूनेस्को – पेरिस
38. विश्व बैंक – वाशिंगटन डी. सी.
39. रेडक्रॉस – जेनेवा
Major organizations of the world and their headquarters
1. International Monetary Fund (IMF - Washington DC
2. Interpol - Paris (Lions)
3. Arab League - Cairo
4. World Wildlife Conservation Fund (WWF) - Gland (Switzerland)
5. Amnesty International - London
6. International Court of Justice - The Hague
7. UNICEF - New York
8. SAARC (Kathmandu) - Kathmandu
9. United Nations Environment Program (UNEP) - Nairobi
10. GATT - Geneva
11. World Trade Organization (WTO) - Geneva
12. Organization of American States (OAS) - Washington DC
13.Asian Development Bank (ADB) - Manila
14. Council of Mutual Economic Assistance (COMECON) - Moscow
15. World Council of Churches (WCC) - Geneva
16. European Energy Commission (EEC) - Geneva
17. African Economic Commission (ECA) - Addis-Ababa
18. European Free Trade Association (ECTA) - Geneva
19. United Nations High Commission for Refugees (UNHCR) - Geneva
20. International Atomic Energy Agency (IAEA) - Vienna
21. Western Asia Economic Commission (ECWA) - Baghdad
22. United Nations Trade and Development Conference (UNCTAD) - Geneva
23.Nato (NATO) - Brussels
24. International Olympic Committee (IOC) - Lausanne
25. European Common Market (ECM) - Geneva
26. Commonwealth Head of State Conference (CHOGM) - Stransburg
27. Organization of Petroleum Producing Countries (OPEC) - Vienna
28. Organization for Economic Cooperation and Development (OECD) - Paris
29. European Atomic Energy Community (EURATON) - Brussels
30. Commonwealth (Commonwealth) - London
31. European Economic Community (EEC) - Geneva
32. European Parliament - Luxembourg
33. European Space Research Organization (ESRO) - Paris
34. International Labor Organization (ILO) - Geneva
35. Economic and Social Commission of Asia and Pacific - Bangkok
36. Organization of African Unity (OAU) - Addis-Ababa
37. UNESCO - Paris
38. World Bank - Washington DC
39. Red Cross - Geneva
1.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF – वाशिंगटन डी. सी.
2. इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (लेओंस)
3. अरब लीग – काहिरा
4. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)
5. एमनेस्टी इंटरनेशनल – लंदन
6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय – हेग
7. यूनिसेफ – न्यूयॉर्क
8. सार्क (SAARC) – काठमाण्डु
9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी
10. गैट (GATT) – जेनेवा
11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) – जेनेवा
12. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी.
13.एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला
14. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) – मास्को
15. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) – जेनेवा
16. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) – जेनेवा
17. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) – आदिस-अबाबा
18. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) – जेनेवा
19. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) – जेनेवा
20. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) – वियना
21. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) – बगदाद
22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) – जेनेवा
23.नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स
24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) – लुसाने
25. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) – जेनेवा
26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) – स्ट्रान्सबर्ग
27. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) – वियना
28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) – पेरिस
29. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) – ब्रुसेल्स
30. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) – लंदन
31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) – जेनेवा
32. यूरोपीय संसद – लक्जमबर्ग
33. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) – पेरिस
34. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) – जेनेवा
35. एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग – बैंकाक
36. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) – आदिस-अबाबा
37. यूनेस्को – पेरिस
38. विश्व बैंक – वाशिंगटन डी. सी.
39. रेडक्रॉस – जेनेवा
Major organizations of the world and their headquarters
1. International Monetary Fund (IMF - Washington DC
2. Interpol - Paris (Lions)
3. Arab League - Cairo
4. World Wildlife Conservation Fund (WWF) - Gland (Switzerland)
5. Amnesty International - London
6. International Court of Justice - The Hague
7. UNICEF - New York
8. SAARC (Kathmandu) - Kathmandu
9. United Nations Environment Program (UNEP) - Nairobi
10. GATT - Geneva
11. World Trade Organization (WTO) - Geneva
12. Organization of American States (OAS) - Washington DC
13.Asian Development Bank (ADB) - Manila
14. Council of Mutual Economic Assistance (COMECON) - Moscow
15. World Council of Churches (WCC) - Geneva
16. European Energy Commission (EEC) - Geneva
17. African Economic Commission (ECA) - Addis-Ababa
18. European Free Trade Association (ECTA) - Geneva
19. United Nations High Commission for Refugees (UNHCR) - Geneva
20. International Atomic Energy Agency (IAEA) - Vienna
21. Western Asia Economic Commission (ECWA) - Baghdad
22. United Nations Trade and Development Conference (UNCTAD) - Geneva
23.Nato (NATO) - Brussels
24. International Olympic Committee (IOC) - Lausanne
25. European Common Market (ECM) - Geneva
26. Commonwealth Head of State Conference (CHOGM) - Stransburg
27. Organization of Petroleum Producing Countries (OPEC) - Vienna
28. Organization for Economic Cooperation and Development (OECD) - Paris
29. European Atomic Energy Community (EURATON) - Brussels
30. Commonwealth (Commonwealth) - London
31. European Economic Community (EEC) - Geneva
32. European Parliament - Luxembourg
33. European Space Research Organization (ESRO) - Paris
34. International Labor Organization (ILO) - Geneva
35. Economic and Social Commission of Asia and Pacific - Bangkok
36. Organization of African Unity (OAU) - Addis-Ababa
37. UNESCO - Paris
38. World Bank - Washington DC
39. Red Cross - Geneva
Current Affairs 15 January,2020
Current Affairs 15 January 2020
1. RBI के 25 वें गवर्नर -शक्तिकांत दास
स्थापना - 1 अप्रैल 1935, कोलकाता
मुख्यालय -मुंबई
2. केंद्र सरकार ने माइकल देवव्रत पात्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।
• वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं ।
•माइकल देवव्रतपा 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी-गवर्नर होंगे।
• एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो और एम के जैन भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर हैं।
3. BCCI के पॉली उमरीगर पुरस्कार से जसप्रीत बुमराह को सम्मानित किया जाएगा
•भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई के (BCCI) प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) का पुरस्कार लेग स्पिनर पूनम यादव को दिया जाएगा।
• बीसीसीआई अध्यक्ष- सौरव गांगुली
• BCCI का मुख्यालय- मुंबई।
4. अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट की शुरुआत हुई
• वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट की थीम -"रीथिंकिंग ग्लोबल कंजम्पशन, प्रोडक्शन, एंड इनवेस्टमेंट"
•शिखर सम्मेलन दुनिया भर के बिजनेस लीडर्स, नीति निर्माताओं, इनोवेटर्स, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, निवेशकों, फाइनेंसरों, उत्पादकों और स्थायी समाधान के खरीदारों ( buyers of sustainable solutions) की मेजबानी करेगा।
• इस शिखर सम्मेलन का समापन 17 जनवरी, 2020 को होगा।
• शिखर सम्मेलन में लगभग 170 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
• यूएई की राजधानी - अबू धाबी
• यूएई के राष्ट्रपति -खलीफा बिन जायद अल नाहयान
• यूएई की मुद्रा - दिरहम
5. थल सेना दिवस - 15 जनवरी
• भारतीय सेना का गठन-1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था
• वर्तमान अध्यक्ष - जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
1. RBI के 25 वें गवर्नर -शक्तिकांत दास
स्थापना - 1 अप्रैल 1935, कोलकाता
मुख्यालय -मुंबई
2. केंद्र सरकार ने माइकल देवव्रत पात्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।
• वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं ।
•माइकल देवव्रतपा 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी-गवर्नर होंगे।
• एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो और एम के जैन भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर हैं।
3. BCCI के पॉली उमरीगर पुरस्कार से जसप्रीत बुमराह को सम्मानित किया जाएगा
•भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई के (BCCI) प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) का पुरस्कार लेग स्पिनर पूनम यादव को दिया जाएगा।
• बीसीसीआई अध्यक्ष- सौरव गांगुली
• BCCI का मुख्यालय- मुंबई।
4. अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट की शुरुआत हुई
• वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट की थीम -"रीथिंकिंग ग्लोबल कंजम्पशन, प्रोडक्शन, एंड इनवेस्टमेंट"
•शिखर सम्मेलन दुनिया भर के बिजनेस लीडर्स, नीति निर्माताओं, इनोवेटर्स, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, निवेशकों, फाइनेंसरों, उत्पादकों और स्थायी समाधान के खरीदारों ( buyers of sustainable solutions) की मेजबानी करेगा।
• इस शिखर सम्मेलन का समापन 17 जनवरी, 2020 को होगा।
• शिखर सम्मेलन में लगभग 170 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
• यूएई की राजधानी - अबू धाबी
• यूएई के राष्ट्रपति -खलीफा बिन जायद अल नाहयान
• यूएई की मुद्रा - दिरहम
5. थल सेना दिवस - 15 जनवरी
• भारतीय सेना का गठन-1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था
• वर्तमान अध्यक्ष - जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
GK Current Affairs 16 जनवरी 2020
GK Current Affairs 16 जनवरी 2020
1.इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद किस टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है?
- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है. वे 26 दिसंबर 2019 से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे|
2. फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को हाल ही में लगातार कौन सी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है?
- दूसरी बार
हाल ही में फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम फुटबॉल टीम इस समय फीफा विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर है जबकि फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर हैं|
- दूसरी बार
हाल ही में फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम फुटबॉल टीम इस समय फीफा विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर है जबकि फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर हैं|
3. इंडियन महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने कितने किग्रा वर्ग में कतर इंटरनेशनल कप में ब्रोंज मेडल जीतते हुए 2 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है?
- 64 किग्रा इंडियन महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने 64 किग्रा वर्ग में कतर इंटरनेशनल कप में ब्रोंज मेडल जीतते हुए 2 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है. वेटलिफ्टर राखी हलदर ने एक कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता है. राखी हलदर ने स्नैच और कुल भार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है|
4. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किस कैबिनेट ने “इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019” को मंजूरी दे दी है?
-दिल्ली कैबिनेट
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली कैबिनेट ने हाल ही में “इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019” को मंजूरी दे दी है. भारत की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में सबसे ज्यादा हिस्सा वाहनों का होता है. दिल्ली सरकार अब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को ई-वाहन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करेगी |
-दिल्ली कैबिनेट
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली कैबिनेट ने हाल ही में “इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019” को मंजूरी दे दी है. भारत की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में सबसे ज्यादा हिस्सा वाहनों का होता है. दिल्ली सरकार अब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को ई-वाहन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करेगी |
5. पुरे भारत में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से किस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है?
- उदय-2 योजना
पुरे भारत में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से उदय-2 योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस योजना के मुताबिक, सरकार लकड़ी और कोयले के बजाए गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करेगी |
- उदय-2 योजना
पुरे भारत में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से उदय-2 योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस योजना के मुताबिक, सरकार लकड़ी और कोयले के बजाए गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करेगी |
6. हाल ही में किसने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को मंजूरी दे दी है?
- केंद्रीय कैबिनेट केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा |
7. किसने अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने के लिए साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किये है?
-डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने (गठन) के लिए साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किये है
8. इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा कितने मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है?
- 35 मैच
इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा 35 मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है. इस वर्ष टीम इंडिया ने 7 टेस्ट, 19 वनडे और 9 टी-20 सहित 35 मैच जीते है जबकि दुसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलिया टीम कुल 30 मैच जीते हैैैै |
-डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने (गठन) के लिए साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किये है
8. इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा कितने मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है?
- 35 मैच
इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा 35 मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है. इस वर्ष टीम इंडिया ने 7 टेस्ट, 19 वनडे और 9 टी-20 सहित 35 मैच जीते है जबकि दुसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलिया टीम कुल 30 मैच जीते हैैैै |
9. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किसे ऑटो डिवीजन का सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है?
-वीजे नकरा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में वीजे नकरा को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है जो की अभी सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हैं और पावर एंड स्पेयर्स बिजनेस के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का को हेड नियुक्त करने की घोषणा की है |
10. 17 जनवरी 2020 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का संचार उपग्रह जीसैट 30 (GSAT 30) को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी फ्रेंच से लॉन्च किया जायेगा |
गुआना
जीसैट-30 जीसैट सीरीज का बेहद ताकतवर और महत्वपूर्ण संचार उपग्रह है |इस उपग्रह की मदद से देश की संचार प्रणाली में और इजाफा होगा | अभी जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं |जीसैट -30 को पूरी तरह से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ही डिजाइन किया है
Current affairs 16 January 2020 (ICC Awards 2019 )
Current affairs 16 January 2020
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 15 जनवरी 2020 को साल 2019 के लिए आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा की (ICC Awards 2019 )
•भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड और विराट कोहली को ‘आइसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द ईयर’ चुना गया है |
•आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है l
• भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है l
आईसीसी अवॉर्ड 2019 - पूरी सूची
नाम - आईसीसी अवॉर्ड
रिचर्ड इलिंगवर्थ-अंपायर ऑफ द इयर
रोहित शर्मा (भारत) - वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर
विराट कोहली (भारत) - 2019 स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड
दीपक चाहर (भारत) - T20I परफॉर्मेंस ऑफ द इयर
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) - इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर
काइल कोएत्जर (स्कॉटलैंड) - एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रोफी
International Cricket Council (ICC) announced ICC Awards for the year 2019 on 15 January 2020 (ICC Awards 2019)
• England and Virat Kohli have been adjudged 'ICC Spirit of Cricket Award of the Year' by Indian team captain Virat Kohli.
• ICC has selected Rohit Sharma, the vice-captain of the Indian cricket team, as the best ODI cricketer of the year.
• India's fast bowler Deepak Chahar has won the T20 International Performance of the Year award.
ICC Award 2019 - Complete List
Name - ICC Award
Richard Illingworth-Umpire of the Year
Rohit Sharma (India) - ODI Cricketer of the Year
Virat Kohli (India) - 2019 Spirit of Cricket Award
Deepak Chahar (India) - T20I Performance of the Year
Pat Cummins (Australia) - Test Cricketer of the Year
Marnus Labuschen (Australia) - Emerging Cricketer of the Year
Kyle Koetzer (Scotland) - Associate Cricketer of the Year
Ben Stokes (England) - Sir Garfield Sobers Trophy
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 15 जनवरी 2020 को साल 2019 के लिए आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा की (ICC Awards 2019 )
•भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड और विराट कोहली को ‘आइसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द ईयर’ चुना गया है |
•आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है l
• भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है l
आईसीसी अवॉर्ड 2019 - पूरी सूची
नाम - आईसीसी अवॉर्ड
रिचर्ड इलिंगवर्थ-अंपायर ऑफ द इयर
रोहित शर्मा (भारत) - वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर
विराट कोहली (भारत) - 2019 स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड
दीपक चाहर (भारत) - T20I परफॉर्मेंस ऑफ द इयर
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) - इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर
काइल कोएत्जर (स्कॉटलैंड) - एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रोफी
International Cricket Council (ICC) announced ICC Awards for the year 2019 on 15 January 2020 (ICC Awards 2019)
• England and Virat Kohli have been adjudged 'ICC Spirit of Cricket Award of the Year' by Indian team captain Virat Kohli.
• ICC has selected Rohit Sharma, the vice-captain of the Indian cricket team, as the best ODI cricketer of the year.
• India's fast bowler Deepak Chahar has won the T20 International Performance of the Year award.
ICC Award 2019 - Complete List
Name - ICC Award
Richard Illingworth-Umpire of the Year
Rohit Sharma (India) - ODI Cricketer of the Year
Virat Kohli (India) - 2019 Spirit of Cricket Award
Deepak Chahar (India) - T20I Performance of the Year
Pat Cummins (Australia) - Test Cricketer of the Year
Marnus Labuschen (Australia) - Emerging Cricketer of the Year
Kyle Koetzer (Scotland) - Associate Cricketer of the Year
Ben Stokes (England) - Sir Garfield Sobers Trophy
GK Current Affairs 17 January,2020 in Hindi
GK Current Affairs 17 January,2020 in Hindi
1. एपी माहेश्वरी को हाल ही में CRPF का नया महानिदेशक चयनित किया गया है
2. भारतीय सेना ने 1965 और 1971 वर्ष की लड़ाई में हिस्सा ले चुके बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह विशेष पेंशन देने का प्रस्ताव किया है
3. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) की रैंकिंग के अनुसार, केरल राज्य का शहर मलप्पुरम, विश्व के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में से एक हैं
4. राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का चेयरमैन डॉ. मिहिर शाह को नियुक्त किया गया है
5. गिरीश कुमार लेफ्टिनेंट जनरल को एक बार फिर भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है
6. भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शंघाई सहयोग संगठन के 08 अजूबों में शामिल किया गया है
7. भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है
8. हाल ही में माइकल देवव्रत पात्रा को रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है
9. केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये गये दुर्लभ रोग नीति मसौदे के अनुसार सरकार दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु जरूरतमंद लोगों को 15 लाख रुपये की सहायता राशि देगी
10. हाल ही में आईसीसी द्वारा बेन स्टोक्स को वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया हैै
Subscribe to:
Posts (Atom)