करंट अफेयर्स 21 जनवरी 2020
1. भारत और जापान के देश के तटरक्षक बल के जवानों द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास “ सहयोग कैजिन” आयोजित किया गया
2. हाल ही में तिब्बत देश ने ‘ अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है
3. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 16 जनवरी को गुजरात के हजीरा में ‘K-9 व्रज’ होवित्जर तोप राष्ट्र को समर्पित की इसे दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनाया गया है
4. राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है।
5. भारतीय वायु सेना ने तमिलनाडु में IAF ने ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस सुखोई-30 MKI विमान के अपने पहले स्क्वाड्रन को शामिल किया
6. आंध्र प्रदेश विधानसभा ने राज्य के लिए तीन विधान, कार्यपालिका और न्यायिक राजधानियों की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया
7. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए
8. ईरानी फिल्म रेजा मीरारिमी द्वारा निर्देशित ‘कैसल ऑफ ड्रीम्स’ को ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला
Showing posts with label gk. Show all posts
Showing posts with label gk. Show all posts
Saturday, January 25, 2020
Wednesday, January 22, 2020
current affairs 20 January 2020
करंट अफेयर्स 20 जनवरी 2020
1. सामाजिक गतिशीलता सूचकांक (Social Mobility Index) पर 82 देशों में से भारत को 76 वें स्थान पर रहा
(डेनमार्क सबसे ऊपर रहा)|
2. संयुक्त राष्ट्र बाल के अनुसार, वर्ष 2018 में भारत देश में 5 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की मृत्यु दर लड़कों की तुलना में अधिक है|
3. राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के गारंटी कार्ड की, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुरुआत की|
4. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में दो दिवसीय SQAY प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है|
5. दार्जिलिंग में पहली बार खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है|
6. IUPAC ने विपुल बिहारी सा को अपना ब्यूरो सदस्य चुना है|
7. इंडोनेशिया मास्टर्स 2020 का खिताब थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन ने जीता|
8. ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में डब्ल्यूटीए अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी का महिला युगल खिताब सानिया मिर्ज़ा और उनके यूक्रेनी साथी नाडिया किचेनोक ने जीता है|(टेनिस में)
9. प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय गायक और प्रख्यात ओडिया कवि बैकुंठनाथ पटनायक की पुत्री सुनंदा पटनायक का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया|
10. भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल ( 3,500 किलोमीटर की परमाणु क्षमता वाली )का सफल परीक्षण किया | K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण आंध्र प्रदेश के विजाग तट पर किया गया|
Monday, January 20, 2020
Current Affairs 19 January 2020
करंट अफेयर्स 19 जनवरी 2020
1. उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ग्रेटर नोएडा में भारतीय विद्युत उद्योग के प्रमुख शो ELECRAMA 2020 का उद्घाटन किया।2. दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप क्रिकेट शुरू हुआ
3. 9 वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की शुरुआत कोलकाता में हुई।
4. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सत्यापित दुनिया के सबसे छोटे आदमी खगेंद्र थापा मगर की नेपाल में मृत्यु हो गई
5. युवा मामलों और खेल मंत्रालय के तहत फिट इंडिया मिशन ने पणजी में 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई
6. रोम की सिरीज़ ईवेंट में 2020 के सीज़न का पहला स्वर्ण पदक विनेश फोगट ने जीता
7. केंद्र ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के रूप में नृपेंद्र मिश्रा को नियुक्ति किया
8. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को निलंबित तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( AAI) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया
9. चार दिवसीय 50 वां विश्व आर्थिक मंच स्विट्जरलैंड के दावोस में 21 जनवरी से शुरू होगा।
10. रूस 2025 तक भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम देगा
Friday, January 17, 2020
Current affairs 18 January 2020
Current affairs 18 January 2020
1. दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप क्रिकेट शुरू हुआ।
2.राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में किया गया है
3. जिओ यूजर बेस लॉन्च के 3 साल बाद रेवेन्यू में नंबर 1 दूरसंचार कंपनी बन गयी है ।
4. यूको बैंक को ईरान के बाद, रूस को भुगतान करने के लिए चुना गया है ।
5. हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को स्थान मिला है-84 वा
6. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ ‘डोरस्टेप बैंकिंग' के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भारतीय रेलवे 'साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ज़ोन ने हस्ताक्षर किए हैं।
7. हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को स्थान मिला है-84 वा
8. बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का घोषणा किया है इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 27 खिलाड़ियों का नाम शामिल है
9. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में के-9 वज्र तोप की 51वीं यूनिट को सेना में शामिल किया गया
10. तिब्बत देश जिसने हाल ही में ‘अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है
11. भारत और जापान देश के तटरक्षक बलों के बीच ‘सहयोग-कैजिन’ अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है
12. ब्रू-रियांग जनजातीय समुदाय के लोगों के शरणार्थियों को त्रिपुरा में बसाने के लिए गृह मंत्री द्वारा हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये
13.हाल ही में अमेरिका और ईरान देश के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनज़र तेहरान में आयोजित होर्मुज़ पीस इनिशिएटिव (Hormuz Peace Initiative) में भारत द्वारा भागीदारी दर्ज की गई
14. रूस के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मिखाइल वी. मिशुस्तिन देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है
Current Affairs 14 January, 2020 in Hindi
Current Affairs 14 January 2020 in Hindi
1. राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का लखनऊ में आरम्भ
3. युवा मामलों और खेल मंत्री-किरेन रिजिजू।
सरकार देश के युवाओं को एक मंच प्रदान करने और उन्हें विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 1995 से NYF का आयोजन कर रही है।
2. भारत ने मलेशिया के रिफाइंड पाम ऑयल के आयात पर लगायी रोक
• मलेशिया के प्रधानमंत्री - महातिर मुहम्मद
• भारत विश्व का सबसे बड़ा पाम आयल बायर है
3.घाघरा नदी का नाम बदलकर होगा सरयू
•अवध और पूर्वांचल के कई जिलों से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी का नाम बदलकर सरयू करने की तैयारी है
•नेपाल से होते हुए घाघरा भारत में ब्रह्माघाट पर शारदा से मिलती है और यहां से इसे घाघरा के नाम से जाना जाता है
Current Affairs 14 January, 2020 in English
1. National Youth Festival 2020 begins in Lucknow
The 23rd National Youth Festival has started in Lucknow (NYF) 2020 in Uttar Pradesh.
• It will be celebrated from January 12-16.
• This festival is celebrated on the birth anniversary of Swami Vivekananda.
• NYF 2020 is organized by the Ministry of Youth Affairs and Sports and the State Government of Uttar Pradesh.
The theme of the 23rd National Youth Festival 2020 is "Fit Youth Fit India".
1. Current CM of UP - Yogi Adityanath
2. Current Governor of UP-Anandibenpatel.
3. Minister of Youth Affairs and Sports-Kiren Rijiju.
The government has been organizing NYF since 1995 with the aim of providing a platform to the youth of the country and giving them an opportunity to showcase their talent in various activities.
2. India prohibits import of refined palm oil from Malaysia
• Prime Minister of Malaysia - Mahathir Muhammad
• India is the world's largest palm oil buyer
3. The name of Ghaghara river will be changed to Saryu
• There is a preparation to change the name of the Ghaghra river that passes through several districts of Awadh and Purvanchal.
• Ghaghra via Nepal meets Sharda at Brahmaghat in India and from here it is known as Ghaghra.
1. राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का लखनऊ में आरम्भ
23 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव उत्तर प्रदेश के लखनऊ में (NYF) 2020 का आरंम्भ हो गया हैl
• यह 12-16 जनवरी तक मनाया जाएगा।
•यह त्यौहार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है।
• NYF 2020 का आयोजन उत्तर प्रदेश के युवा मामले और खेल मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
•23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का विषय "फिट यूथ फिट इंडिया" है।
1. यूपी के वर्तमान सीएम -योगी आदित्यनाथ
2. यूपी के वर्तमान राज्यपाल-आनंदीबेनपटेल।• यह 12-16 जनवरी तक मनाया जाएगा।
•यह त्यौहार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है।
• NYF 2020 का आयोजन उत्तर प्रदेश के युवा मामले और खेल मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
•23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का विषय "फिट यूथ फिट इंडिया" है।
1. यूपी के वर्तमान सीएम -योगी आदित्यनाथ
3. युवा मामलों और खेल मंत्री-किरेन रिजिजू।
सरकार देश के युवाओं को एक मंच प्रदान करने और उन्हें विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 1995 से NYF का आयोजन कर रही है।
2. भारत ने मलेशिया के रिफाइंड पाम ऑयल के आयात पर लगायी रोक
• मलेशिया के प्रधानमंत्री - महातिर मुहम्मद
• भारत विश्व का सबसे बड़ा पाम आयल बायर है
3.घाघरा नदी का नाम बदलकर होगा सरयू
•अवध और पूर्वांचल के कई जिलों से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी का नाम बदलकर सरयू करने की तैयारी है
•नेपाल से होते हुए घाघरा भारत में ब्रह्माघाट पर शारदा से मिलती है और यहां से इसे घाघरा के नाम से जाना जाता है
Current Affairs 14 January, 2020 in English
1. National Youth Festival 2020 begins in Lucknow
The 23rd National Youth Festival has started in Lucknow (NYF) 2020 in Uttar Pradesh.
• It will be celebrated from January 12-16.
• This festival is celebrated on the birth anniversary of Swami Vivekananda.
• NYF 2020 is organized by the Ministry of Youth Affairs and Sports and the State Government of Uttar Pradesh.
The theme of the 23rd National Youth Festival 2020 is "Fit Youth Fit India".
1. Current CM of UP - Yogi Adityanath
2. Current Governor of UP-Anandibenpatel.
3. Minister of Youth Affairs and Sports-Kiren Rijiju.
The government has been organizing NYF since 1995 with the aim of providing a platform to the youth of the country and giving them an opportunity to showcase their talent in various activities.
2. India prohibits import of refined palm oil from Malaysia
• Prime Minister of Malaysia - Mahathir Muhammad
• India is the world's largest palm oil buyer
3. The name of Ghaghara river will be changed to Saryu
• There is a preparation to change the name of the Ghaghra river that passes through several districts of Awadh and Purvanchal.
• Ghaghra via Nepal meets Sharda at Brahmaghat in India and from here it is known as Ghaghra.
Current Affairs 15 January,2020
Current Affairs 15 January 2020
1. RBI के 25 वें गवर्नर -शक्तिकांत दास
स्थापना - 1 अप्रैल 1935, कोलकाता
मुख्यालय -मुंबई
2. केंद्र सरकार ने माइकल देवव्रत पात्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।
• वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं ।
•माइकल देवव्रतपा 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी-गवर्नर होंगे।
• एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो और एम के जैन भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर हैं।
3. BCCI के पॉली उमरीगर पुरस्कार से जसप्रीत बुमराह को सम्मानित किया जाएगा
•भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई के (BCCI) प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) का पुरस्कार लेग स्पिनर पूनम यादव को दिया जाएगा।
• बीसीसीआई अध्यक्ष- सौरव गांगुली
• BCCI का मुख्यालय- मुंबई।
4. अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट की शुरुआत हुई
• वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट की थीम -"रीथिंकिंग ग्लोबल कंजम्पशन, प्रोडक्शन, एंड इनवेस्टमेंट"
•शिखर सम्मेलन दुनिया भर के बिजनेस लीडर्स, नीति निर्माताओं, इनोवेटर्स, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, निवेशकों, फाइनेंसरों, उत्पादकों और स्थायी समाधान के खरीदारों ( buyers of sustainable solutions) की मेजबानी करेगा।
• इस शिखर सम्मेलन का समापन 17 जनवरी, 2020 को होगा।
• शिखर सम्मेलन में लगभग 170 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
• यूएई की राजधानी - अबू धाबी
• यूएई के राष्ट्रपति -खलीफा बिन जायद अल नाहयान
• यूएई की मुद्रा - दिरहम
5. थल सेना दिवस - 15 जनवरी
• भारतीय सेना का गठन-1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था
• वर्तमान अध्यक्ष - जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
1. RBI के 25 वें गवर्नर -शक्तिकांत दास
स्थापना - 1 अप्रैल 1935, कोलकाता
मुख्यालय -मुंबई
2. केंद्र सरकार ने माइकल देवव्रत पात्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।
• वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं ।
•माइकल देवव्रतपा 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी-गवर्नर होंगे।
• एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो और एम के जैन भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर हैं।
3. BCCI के पॉली उमरीगर पुरस्कार से जसप्रीत बुमराह को सम्मानित किया जाएगा
•भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई के (BCCI) प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) का पुरस्कार लेग स्पिनर पूनम यादव को दिया जाएगा।
• बीसीसीआई अध्यक्ष- सौरव गांगुली
• BCCI का मुख्यालय- मुंबई।
4. अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट की शुरुआत हुई
• वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट की थीम -"रीथिंकिंग ग्लोबल कंजम्पशन, प्रोडक्शन, एंड इनवेस्टमेंट"
•शिखर सम्मेलन दुनिया भर के बिजनेस लीडर्स, नीति निर्माताओं, इनोवेटर्स, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, निवेशकों, फाइनेंसरों, उत्पादकों और स्थायी समाधान के खरीदारों ( buyers of sustainable solutions) की मेजबानी करेगा।
• इस शिखर सम्मेलन का समापन 17 जनवरी, 2020 को होगा।
• शिखर सम्मेलन में लगभग 170 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
• यूएई की राजधानी - अबू धाबी
• यूएई के राष्ट्रपति -खलीफा बिन जायद अल नाहयान
• यूएई की मुद्रा - दिरहम
5. थल सेना दिवस - 15 जनवरी
• भारतीय सेना का गठन-1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था
• वर्तमान अध्यक्ष - जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
GK Current Affairs 16 जनवरी 2020
GK Current Affairs 16 जनवरी 2020
1.इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद किस टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है?
- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है. वे 26 दिसंबर 2019 से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे|
2. फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को हाल ही में लगातार कौन सी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है?
- दूसरी बार
हाल ही में फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम फुटबॉल टीम इस समय फीफा विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर है जबकि फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर हैं|
- दूसरी बार
हाल ही में फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम फुटबॉल टीम इस समय फीफा विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर है जबकि फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर हैं|
3. इंडियन महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने कितने किग्रा वर्ग में कतर इंटरनेशनल कप में ब्रोंज मेडल जीतते हुए 2 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है?
- 64 किग्रा इंडियन महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने 64 किग्रा वर्ग में कतर इंटरनेशनल कप में ब्रोंज मेडल जीतते हुए 2 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है. वेटलिफ्टर राखी हलदर ने एक कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता है. राखी हलदर ने स्नैच और कुल भार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है|
4. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किस कैबिनेट ने “इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019” को मंजूरी दे दी है?
-दिल्ली कैबिनेट
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली कैबिनेट ने हाल ही में “इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019” को मंजूरी दे दी है. भारत की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में सबसे ज्यादा हिस्सा वाहनों का होता है. दिल्ली सरकार अब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को ई-वाहन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करेगी |
-दिल्ली कैबिनेट
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली कैबिनेट ने हाल ही में “इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019” को मंजूरी दे दी है. भारत की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में सबसे ज्यादा हिस्सा वाहनों का होता है. दिल्ली सरकार अब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को ई-वाहन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करेगी |
5. पुरे भारत में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से किस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है?
- उदय-2 योजना
पुरे भारत में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से उदय-2 योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस योजना के मुताबिक, सरकार लकड़ी और कोयले के बजाए गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करेगी |
- उदय-2 योजना
पुरे भारत में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से उदय-2 योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस योजना के मुताबिक, सरकार लकड़ी और कोयले के बजाए गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करेगी |
6. हाल ही में किसने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को मंजूरी दे दी है?
- केंद्रीय कैबिनेट केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा |
7. किसने अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने के लिए साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किये है?
-डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने (गठन) के लिए साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किये है
8. इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा कितने मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है?
- 35 मैच
इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा 35 मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है. इस वर्ष टीम इंडिया ने 7 टेस्ट, 19 वनडे और 9 टी-20 सहित 35 मैच जीते है जबकि दुसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलिया टीम कुल 30 मैच जीते हैैैै |
-डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने (गठन) के लिए साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किये है
8. इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा कितने मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है?
- 35 मैच
इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा 35 मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है. इस वर्ष टीम इंडिया ने 7 टेस्ट, 19 वनडे और 9 टी-20 सहित 35 मैच जीते है जबकि दुसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलिया टीम कुल 30 मैच जीते हैैैै |
9. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किसे ऑटो डिवीजन का सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है?
-वीजे नकरा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में वीजे नकरा को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है जो की अभी सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हैं और पावर एंड स्पेयर्स बिजनेस के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का को हेड नियुक्त करने की घोषणा की है |
10. 17 जनवरी 2020 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का संचार उपग्रह जीसैट 30 (GSAT 30) को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी फ्रेंच से लॉन्च किया जायेगा |
गुआना
जीसैट-30 जीसैट सीरीज का बेहद ताकतवर और महत्वपूर्ण संचार उपग्रह है |इस उपग्रह की मदद से देश की संचार प्रणाली में और इजाफा होगा | अभी जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं |जीसैट -30 को पूरी तरह से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ही डिजाइन किया है
GK Current Affairs 17 January,2020 in Hindi
GK Current Affairs 17 January,2020 in Hindi
1. एपी माहेश्वरी को हाल ही में CRPF का नया महानिदेशक चयनित किया गया है
2. भारतीय सेना ने 1965 और 1971 वर्ष की लड़ाई में हिस्सा ले चुके बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह विशेष पेंशन देने का प्रस्ताव किया है
3. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) की रैंकिंग के अनुसार, केरल राज्य का शहर मलप्पुरम, विश्व के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में से एक हैं
4. राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का चेयरमैन डॉ. मिहिर शाह को नियुक्त किया गया है
5. गिरीश कुमार लेफ्टिनेंट जनरल को एक बार फिर भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है
6. भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शंघाई सहयोग संगठन के 08 अजूबों में शामिल किया गया है
7. भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है
8. हाल ही में माइकल देवव्रत पात्रा को रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है
9. केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये गये दुर्लभ रोग नीति मसौदे के अनुसार सरकार दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु जरूरतमंद लोगों को 15 लाख रुपये की सहायता राशि देगी
10. हाल ही में आईसीसी द्वारा बेन स्टोक्स को वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया हैै
Monday, July 15, 2019
Sunday, March 3, 2019
The announcement of 91st Academy Awards in Dolby Theater in Hollywood
The announcement of 91st Academy Awards in Dolby Theater in Hollywood -
- Best Original Score- Black Panther
- Best Foreign Language Film - Roma (Mexico)
- Best Director - Alphonse Cuaron for Roma
- Best Documentary Feature - Free Solo
Subscribe to:
Posts (Atom)